CBSE Class 12 Result 2023 के नतीजे शुक्रवार को जब जारी हुए तो छात्रों के चेहरे खिल उठे। वहीं Meerut की Radhika Singhal ने 99.6 फीसदी अंक लाकर अपने जिले का नाम रोशन किया है. राधिका ने जब अपनी मार्कशीट देखी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राधिका ने बताया कि कैसे उन्होंने सफलता हासिल की है।
Radhika Singhal से खास बातचीत
CBSE Class 12 Result 2023 राधिका सिंघल का कहना है कि उन्होंने कभी घड़ी देखकर पढ़ाई नहीं की। उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी कर ही उन्होंने यह सफलता हासिल की है। वहीं Radhika Singhal ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के अलावा डांस और म्यूजिक सुनना पसंद है. साथ ही मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। राधिका का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया में ही इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया। अब राधिका साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन करना चाहती हैं।
राधिका सिंघल ने 10वीं में 95.8 फीसदी अंक हासिल किए थे
Meerut के केएल इंटरनेशनल स्कूल की राधिका सिंघल ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 99.6 फीसदी अंक हासिल कर जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. उसने दसवीं में भी 95.8 फीसदी अंक हासिल किए थे।
राधिका के पापा बिजनेसमैन हैं, मां टीचर हैं
बता दें कि 12वीं कक्षा में 99.6 फीसदी अंक लाने वाली राधिका सिंघल के पिता नितिन कुमार सिंघल का पेंट का कारोबार है। जबकि उनकी मां दीपाली सिंघल प्राइमरी टीचर हैं।