Sat. Sep 30th, 2023
सिर दर्द में दवा नहीं इन फूड्स के सेवन से तुरंत मिलेगा आराम

Headache Relieving Foods: सिर दर्द की समस्या बेहद आम है. ऐसे में लोग दर्द से राहत पाने के लिए दवा यानी पेनकिलर खाते हैं. लेकिन आप दवा की जगह कुछ फूड्स का सेवन कर सकते हैं, जो सिर दर्द से फौरन आराम दिलाएंगे. इन्हें आज ही अपनी डाइट में शामिल करें…

आज के समय में लोगों को सिर दर्द होना एक आम समस्या हो गई है. कभी-कभी तो कुछ लोगों को सुबह सोकर उठने के बाद से ही सिर दर्द होने लगता है. जिसके चलते पूरा दिन उन्हें परेशान रहना पड़ता है. कई बार सिर दर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है, कि न तो खाने-पीने का मन करता है, न ही कोई काम करने का. ऐसे में लोग सिर दर्द की समस्या में रिलीफ पाने के लिए पेनकिलर्स का सहारा लेते हैं. लेकिन ज्यादा पेनकिलर खाना आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

दरअसल, कई बार सिर दर्द होने के कई कारण होते हैं. इसकी वजह आपका भोजन भी हो सकता है. डाइट में पोषक तत्वों की कमी भी सिर दर्द का कारण हो सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जिनके सेवन से आप सिर दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते है. इन्हें अपनी डाइट में शामिल करना शुरू करें…

1. सेब- अगर आपको सिर दर्द की शिकायत रहती है, तो सेब इस समस्या का समाधान है. यानी अपनी डाइट में फ्रट्स में सेब को जरूर शामिल करें. सेब में पोटेशियम, आयरन, फाइबर और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. हालांकि आप ऐसे फल या सब्जी खा सकते हैं. अगर आप रोजाना सेब खाते हैं, तो सिर दर्द की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी. सेब में मौजूद पोटैशियम सिर दर्द को दूर करता है. इसी तरह केला, खुबानी, एवोकाडो, रास्पबेरी, खरबूज और तरबूज भी खा सकते हैं.

2. दही या छाछ- अगर आप हर रोज सिर दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं, तो अपनी डाइट में दही या फिर छाछ का सेवन शुरू कर दें. इसके सेवन से सिर दर्द को दूर किया जा सकता है. दही या छाछ बॉडी को डिहाइड्रेट करने में मदद करता है. जिससे सिर दर्द ठीक होता है. दही में कैल्शियम होता है, इसलिए इसे खाने से सिर दर्द दूर होता है.

3. नारियल पानी- जितना हो सके उतना अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें. ऐसे में नारियल पानी बहुत गुणकारी होता है. नारियल पानी पीने से भी सिर दर्द की समस्या दूर होती है. नारियल पानी पोषक तत्वों का भंडार है. इसमें पोटैशियम, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन सी पाया जाता है. इससे शरीर की कमजोरी दूर होती है और सिर दर्द की समस्या से भी राहत मिलती है.

SRN Info Soft Technology

By SRN Info Soft Technology

News Post Agency Call- 9411668535 www.newsagency.srninfosoft.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *