Sat. Sep 30th, 2023

IT Raid on Azam Khan House: इनकम टैक्स विभाग ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के उत्तर प्रदेश के रामपुर से लेकर लखनऊ तक कई ठिकानों पर छापा मारा है. सुबह से ही इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है.

सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की कार्रवाई की है. अल जौहर ट्रस्ट IT के निशाने पर है. सुबह से रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ, MP में छापेमारी चल रही है.

बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम आजम खान के रामपुर स्थित घर पहुंची. टीम के साथ में पैरा मिलेट्री एसएसबी भी मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग की टीम के लिए नाश्ता पानी भी पहुंचा है. वहीं रेड की खबर मिलते ही सपा कार्यकर्ता भी आजम खान के घर पहुंच गए हैं.

SRN Info Soft Technology

By SRN Info Soft Technology

News Post Agency Call- 9411668535 www.newsagency.srninfosoft.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *