Sat. Sep 30th, 2023
अनंतनाग में सेना ने किया आतंक का THE END, ड्रोन फुटेज में दिखे तीन आतंकियों के शव

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार चौथे दिन भी जारी है. अनंतनाग (anantnag news) में जहां आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अब भी जारी है, वहीं, बारामूला में 3 आतंकवादियों को सेना ने ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि अनंतनाग (anantnag encounter) में जंगलों और पत्थरों को ढाल बनाकर आतंकी छुपे हुए हैं. सेना उनपर ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर से बम बरसा रही है. ड्रोन अटैक के बाद पहाड़ी में 3 आतंकियों के शव नजर आए हैं.

आपको बता दें कि अनंतनाग में पहाड़ी की तलहटी से जवान लगातार ऊपर दुर्गम पहाड़ियों पर मोर्टार दाग रहे हैं. ड्रोन वीडियो में एक आतंकी भी भागते हुए कैद हुआ है. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि गडोले के इस जंगल में छिपे हो सकते हैं. मौके पर सेना के जवान भारी तादाद में दिख रहे हैं.

ऊंची पहाड़ियों पर छुपे हैं आतंकी
दरअसल, अनंतनाग जैसे पहाड़ी इलाकों में ऑपरेशन करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है. यहां के पहाड़ी इलाकों में हर जगह आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता. इसीलिए सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने पर निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है. आतंकी ऊंची पहाड़ियों पर छिपे हुए हैं और घने जंगलों व पहाड़ियों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, सेना के जवान सैकड़ों फीट नीचे हैं. ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करके, सेना आतंकियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने की कोशिश कर रही है.

4 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि अनंतनाग के कोकरनाग में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक, जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट और एक सैनिक शहीद हो गए थे. बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों को मार गिराने के लिए अनंतनाग में अभियान चल रहा है उनमें लश्कर का आतंकी उजैर खान भी शामिल है.

SRN Info Soft Technology

By SRN Info Soft Technology

News Post Agency Call- 9411668535 www.newsagency.srninfosoft.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *