Mon. Dec 4th, 2023

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) राघव चड्ढा से शादी करके अपने ससुराल दिल्ली पहुंच गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर परिणीति नई नवेली दुल्हन की तरह सज धजकर ससुराल पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. एक्ट्रेस के गृह प्रवेश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये दोनों सितारे घर के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं.

ढोल नगाड़ों से हुआ वेलकम

इस वीडियो में आपको ढोल नगाड़ों की आवाज सुनाई दे रही होगी. ये स्वागत राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा के लिए चड्ढा परिवार ने किया है. इसके साथ ही राघव के घर के आसपास पुलिस की जबरदस्त तैनाती और लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

रोशनी से जगमगाया चड्ढा का घर

इस वीडियो में आप देखेंगे कि व्हाइट कलर की कार में राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया परिणीति के साथ बैठे हुए हैं. कार कुछ देर गेट पर रुकती है और फिर घर के अंदर जाती हुई नजर आ रही है. वहीं वीडियो में राघव चड्ढा का लाइट से जगमगाता हुआ घर भी नजर आया, जो नई नवेली दुल्हन का वेलकम करने के लिए तैयार है.

कौन कौन है राघव के परिवार में?

राघव चड्ढा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. परिवार की बात करें तो उनके घर में पिता, मां और बड़ी बहन है. राघव के पिता सुनील चड्ढा दिल्ली में बिजनेसमैन है. उनकी मां अल्का हाउसवाइफ हैं और राघव की बड़ी बहन खबरों की मानें तो चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव और परिणीति शादी के बाद जल्द ही दो रिसेप्शन देंगे. एक रिसेप्शन राघव दिल्ली में देंगे जहां पर राजनीति जगत के सितारों को न्योता भेजा जाएगा.वहीं परिणीति एक रिसेप्शन मुंबई में रखेंगी जहां पर बॉलीवुड हस्तियों को इनवाइट किया जाएगा.

ऐसे मिले दो दिल

परिणीति और राघव की पहली मुलाकात लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में हुई. इस मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बन गए और धीरे- धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और अब शादी के बंधन में बंध गए.

SRN Info Soft Technology

By SRN Info Soft Technology

News Post Agency Call- 9411668535 www.newsagency.srninfosoft.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *