Mon. Dec 4th, 2023
यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, महाराजगंज समेत इन जिलों के DM बदले

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है. योगी सरकार ने शनिवार को बाराबंकी समेत कई जिलों के DM और CDO के तबादले कर दिए हैं. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें सत्येन्द्र कुमार, अनुनय झा और प्रवीण वर्मा भी शामिल हैं.

किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है. इनके अलावा नगर आयुक्त मथुरा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, को महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. बलिया के CDO आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का CEO बनाया गया है.

2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है.

SRN Info Soft Technology

By SRN Info Soft Technology

News Post Agency Call- 9411668535 www.newsagency.srninfosoft.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *