Tue. Oct 15th, 2024

TOKYO (3 May, Agency ) : जापान में विमेन सिक्योरिटी के लिए एक नया बिल संसद

है. अगर ये बिल पास होकर कानून बनेगा तो जापान में स्कर्ट या दूसरे कपड़ों में महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो लेने पर दोषी पाए गए शख्स को तीन साल तक की जेल और लाखों रुपए के जुर्माने की सजा भुगतनी होगी. यह बिल पब्लिक डिमांड पर संसद में लाया गया है.

इस बिल को लाने का मकसद अपस्कटिंग जैसे महिलाओं से जुड़े अपराधों को रोकना है. ब्रिटेन और यूरोप के कई देश इसे पहले ही रेप कैटेगरी में डाल चुके हैं. इन देशों में इसके लिए सजा भी तय की जा चुकी है.

डिमांड अपस्कर्टिंग जैसे विमेन से जुड़े क्राइम को रोकना है इस बिल को लाने का मेन मोटिव जापान में विमेन सिक्योरिटी के लिए बनेगा एक नया बिल

इससे निपटने के लिए सरकारें अलर्ट

● साउथ कोरिया में 5 साल सजा काटने के अलावा 6 लाख रुपए जुर्माना देना पड़ता है. ● सिंगापुर में 2 साल जेल और जुर्माना भी भरना होता है.

● ब्रिटेन और जर्मनी में 2 साल की सजा होना तय है.

क्या है अपस्कटिंग क्राइम?

अपराधी किस्म की मानसिकता के लोग छोटे कपड़ों में महिलाओं के फोटो क्लिक कर लेते हैं. फिर इन्हें किसी पॉर्न वेबसाइट को बेच देते हैं, या रिवेंज पॉर्न के तहत उस महिला को बदनाम किया जाता है. इस तरह की हरकत को ही अपस्कटिंग कहते हैं. जापान में अब इसे रेप कैटेगरी में शामिल किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *