मिलिए देहरादून की उमा कुमारिया जी से जो लम्बे समाये से गार्डनिंग कर रही है। इनका गार्डन बोहोत बड़े एरिया में फैला हुआ है , इनके गार्डन की शुरुआत इनके घर की एंट्री से ही हो जाती है। उमा जी के गार्डन में ढेर सारे फलों के वृक्ष मौजूद है जो इनके द्वारा ही एक समय पर लगाए गए थे , आज ये सभी पेड़ भर भर के फल दे रहे है। उमा जी को ट्रे गार्डन, टोपिआरी, लैंडस्केपिंग, वेजिटेबल गार्डनिंग का भी शौंक है। 66 वर्षीय उमा ही इस उम्र में किसी 16 वर्षीय युवा की तरह गार्डनिंग करती है। उमा जी के इस शौंक में इनके परिवार का भी पूरा सहयोग है और वे सभी इन्हे निरंतर गार्डनिंग के लिए प्रेरित करते रहते है। उमा जी ने अपने गार्डनिंग के शौक की प्रेरणा अपने बड़े भाई को बताया है जिनके नाम पर ही इन्होने अपने गार्डन का नाम मोहन गार्डन रखा है। दोस्तों उमा जी ने अपने गार्डन में एक जगह धार्मिक पौधों के लिए भी बनाई है जहाँ आपको तरह तरह के ऐसे पौधे देखने के लिए मिलेंगे जिनकी धार्मिक मान्यताये है और गार्डनिंग करने वाले सभी लोगो को इस तरह के पौधों को अपने गार्डन में जरूर लगाना चाहिए। 🙏 😊
.
.
.
#